उत्तराखंड उपनल कर्मचारी ने आज सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के विरोध में और सरकार के खिलाफ
प्रदर्शन किया अपनी लंबित मांगों को लेकर आज हजारों की संख्या में उपनल कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस और
प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी देखने को मिली उसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को कनक चौक के पास ही पुलिस कर्मियों ने बेरिकेटिंग लगाकर रोक दिया जिसके बाद वहीं पर प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी
उपनल कर्मचारियों की मांग को लेकर 1 घंटे का उपवास रखा और कर्मचारियों को अपना समर्थन भी दिया आपको बता दें कि कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2021 में सरकार ने उनके मसले के निपटारे को लेकर तीन कैबिनेट मंत्रियों की एक उप समिति गठित की थी समिति सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है लेकिन इस रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया कर्मचारियों ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के 18 जुलाई 2023 के शासनादेश को भी रद्द किया जाए और किसी भी कर्मचारी की सेवा समाप्त न की जाए उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा पिछले कई वर्षों से विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मचारी के पदों को सृजित पदों के विपरीत बताते हुए कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जा रही है जो कि उनके साथ अन्याय है