राज्यपाल, उत्तराखण्ड राज्य के अधीन प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक संस्थानो/विद्यालयों में पर्वतीय होली हेतु दिनांक 15-03-2025 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश (बैंको / कोषागारों / उप कोषागारों को छोड़कर) घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं

52214.3 26-

(अनूप कुमार मिश्रा) उप सचिव

संख्या-/xxxi(15)G/2025-74 (सा0) / 2016 तद्दिनांक । प्रतिलिपिः निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

  1. निबन्धक, मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि उपरीका तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए मा० उच्च न्यायलय एवं अन्य मा० न्यायालयों के सम्बया में समुचित निर्णय लेने का कष्ट करें
  2. समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव/सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
  3. सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन।
  4. सचिव, राज्यपाल, उत्तराखण्ड।
  5. सचिव, विधानसभा, उत्तराखण्ड ।
  6. सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन।
  7. मण्डलायुक्त, कुमाऊँ / गढ़वाल मण्डल, उत्तराखण्ड।
  8. समस्त जिलाधिकारी / विभागाध्यक्ष, उत्तराखण्ड ।
  9. स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
  10. महानिदेशक, सूचना एवं जनसपर्क विभाग उत्तराखण्ड को इस अनुरोध के साथ प्रप्ति कि कृपया इस विज्ञप्ति को समाचार पत्रों में आवश्यक प्रचार-प्रसार करने का कष्ट करें।
  11. निदेशक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, उत्तराखण्ड, रुड़की को इस निदेश के साथ प्रेवेित कि कृपया इस अधिसूचना को आगामी अंक में प्रकाशनार्थ एवं 20 प्रतियां सामात्य प्रशासन विभाग को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
ये भी पढ़ें:  एसएसपी दून द्वारा पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *