प्राचीन शिवमन्दिर धर्मपुर में श्रावण माह के शुभ अवसर पर चल रही कथा में कथा व्यास आचार्य अरुण सती जी ने नागेश्वर धाम

ज्योतिर्लिंग, रामेश्वर ज्योतिलिंग घुश्मेश्वर ज्योतिलिंग एवं भगवान विष्णु देव को सुदर्शन चक्र‌ प्राप्ति का कथा व्रतान्त श्रवण कराया व्यास जी नें भगवती उमां के कालि मा अवतार की कथा त्रिशक्ति देवी चरित श्रवण कराया तथा कालिका देवी के द्वारा शुम्भ निशुम्भ दानव के

ये भी पढ़ें:  दवाईयां-मेडिकल सहायता लेकर सहस्त्रधारा पहुँची एसजीआरआर यूनिवर्सिटी एवम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम


वध का वृतान्त श्रवण कराया, भन्तों ने कथा श्रवण कर शिवशक्ति आशीर्वाद प्राप्त किया कथा में उपस्थित मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी प्रधान देवेन्द्रअग्रवाल, दीपक शर्मा, मदन हुरला, आत्मा राम शर्मा, जय प्रकाश बंसल,शरद शर्मा, प्रमोद शर्मा तथा सुनील कौशिक आदि सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम की संयोजिका अर्चना ठाकुर, सुदेश हुरला,शर्मिला भट्ट,मंजू, अन्नू आदि सभी भक्तों ने कथा श्रवण कर पुण्यार्जन प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *