टिका राम पुरवाल, व वर्मा द्वारा डांडी रानीपोखरी डोईवाला में लगभग 10 से 12 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी मनजीत जौहर व परवेन्द्र द्वारा भोगपुर रानीपोखरी गा्रन्ट डोईवाला में लगभग 08 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मनमोहन सकलानी, मनोज सकलानी , जगमोहन सकलानी व अन्य द्वारा ग्राम डांडी निकट राजकीय इन्टर काॅलेज बडकोट रानीपोखरी डोईवाला में लगभग 12 से 15 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता प्रमोद मेहरा,अवर अभियन्ता दीपक नौटियाल , सुपरवाईजर अमरलाल भट्ट मौजूद रहे

ये भी पढ़ें:  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, मुख्यमंत्री धामी ने श्रीनगर में दिया नवाचार और सशक्तिकरण का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *