रूड़की में कांवड़ियों का ताँडव ई रिक्शा चालक की की जमकर पिटाई
रिक्शा में भी की जमकर तोड़फोड़ रिक्शा की बैटरी भी लूट ली गई
पुलिस कर्मियों के सामने होता रहा कावंड़ियों का नंगा नाच
लाचार पुलिसकर्मियों ने काफी रोकने की की कोशिश
पर कांवड़िए रोकने से भी नही रोक रहे थे
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से रिक्शा को मोटे मोटे डंडों से तोड़ा जा रहा है
घायल कंवीडिये और घायल ई रिक्शा चालक को किया गया अस्पताल में भर्ती
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंगलौर लिबरहेड़ी मार्ग की है घटना