संस्कृत के उत्थान में आहूत इस पदयात्रा में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ नेत्री प्रोफेसर सुनीता बौडाई ने इस भव्य पद यात्रा में प्रतिभाग किया .जनपद के अनेक संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों, आचार्यों तथा छात्रों ने प्रतिभाग किया जयतु भारत नमो नमः के नारों से जनता को जागृत करने के संदेश को लोक सभा

ये भी पढ़ें:  शिक्षा विभाग में चार वरिष्ठ अधिकारियों को मिली पदोन्नति विभागीय मंत्री डा. रावत के अनुमोदन के उपरांत आदेश जारी

,विधान सभा, नगर नगर , ग्रामे ग्रामे संस्कृत के अध्ययन अध्यापन संस्कृत साहित्य के प्रचार प्रसार तथा संस्कृत की वैज्ञानिकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
पदयात्रा में हजारों छात्रों ने महादेवी कन्या पाठशाला से लेकर ऋषपणा मे मिनाक्षी वेड़ींग पाईंट तक भाग लिया .
भाजपा वरिष्ठ नेत्री सुनीता बौडाई ने संस्कृत के महत्व को वयक्त करते हुए कहा कि संस्कृत समस्त वैश्विक भाषाओं की जननी सर्वाधिक वैज्ञानिक भाषा हैं तथा इस तथ्य को भाषा विदों द्वारा स्वीकार किया जा चुका है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *