आगामी पंचायत चुनावों के दौरान बाहरी राज्यो से अवैध शराब की तस्करी की संभावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है इसी क्रम विकासनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 02/07/2025 को कुल्हाल बैरियर पर एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को चैकिंग हेतु रोकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक पुलिस को देखकर अपने वाहन को तेजी से कुजां की तरफ भगा ले गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से 16 पेटी (कुल 480 पव्वे व 120 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का बरामद हुई, जिस पर वाहन चालक बलिन्दर पुत्र रणपाल को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना विकासनगर पर आब0 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त शराब को चंडीगढ़ से लेकर आना बताया गया, जिसे उसे विकास नगर में एक व्यक्ति को सप्लाई किया जाना था, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हाथी बड़कला देहरादून में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

बलिन्दर पुत्र रणपाल निवासी ग्राम संभालका पो0 लाड़वा थाना लाड़वा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 38 वर्ष

बरामदगी :-
01- 16 पेटी (कुल 480 पव्वे व 120 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब रायल स्टैग व्हिस्की चंडीगढ मार्का
(अनुमानित मूल्य 2 लाख रुपए से अधिक)

02- घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या: यू0के0-07-एयू- 0086

ये भी पढ़ें:  79 स्वतंत्रता दिवस केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 भारतीय सर्वेक्षण विभाग हाथीबड़कला देहरादून में बड़े धूमधाम के साथ मनाया

पुलिस टीमः-

1- उ0नि0 विकसित पंवार, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2- उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बाजार
3- का0 राजकुमार
4- का0 गौरव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *