केंद्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग मैं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला क्रमांक- 1 में मुख्य
अतिथि श्री प्रशांत कुमार ,डिप्टी सर्वेयर जनरल सर्वे ऑफ़ इंडिया, और नामित अध्यक्ष , विद्यालय प्रबंधन
कमेटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खेलकूद का महत्व समझाते हुए इसकी आवश्यकता पर बल दिया विद्यालय के प्राचार्य श्री मयंक शर्मा ने
विभिन्न विद्यालयों से आए हुए खेलकूद प्रतिभागियों को खेल में अनुशासन की भूमिका पर प्रकाश डाला।
विदित हो कि विद्यालय में अंडर -17 हैंडबॉल तथा अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिताएं होनी है।
आज प्रथम दिवस अंडर 17 हैंडबॉल- छात्र प्रतियोगिता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -1 एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के मध्य हुआ जिसमें क्रमांक-1 हाथी बड़कला 24-19से विजई रहा। द्वितीय चरण में केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी का मुकाबला केंद्रीय विद्यालय भेल हरिद्वार से हुआ जिसमें केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी 21-9 से विजई रहा साथ ही आज अंडर 17 छात्र,क्रिकेट का ट्रायल रहा।