एसजीआरआर ग्रुप के संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की धूम रही। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं

वर्षगांठ को पूरे धूमधाम एवम् हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के प्रसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय

परिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
श्री दरबार साहिब परिसर में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुबह 8ः00 बजे तिरंगा फहराया। इस शुभ

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य महाकुंभ में सीएम सहित सभी जनप्रतिनिधि करेंगे प्रतिभागः डॉ. धन सिंह रावत

अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी प्रदेश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ

यशबीर दीवान ने सुबह 9ः00 बजे तिरंगा फहराया। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रगति कार्यों में सराहनीय

योगदान देने वाले सभी फैकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं के योगदान की सराहना की। उन्होंने आह्वान किया कि राष्ट्रहित में आप सभी अपनी भूमिका सुनिश्चित कीजिए। इस अवसर पर उन्होंने देश के अमर शहीदों तथा स्वत्रंता संग्राम सैनानियों को याद किया।

ये भी पढ़ें:  दवाईयां-मेडिकल सहायता लेकर सहस्त्रधारा पहुँची एसजीआरआर यूनिवर्सिटी एवम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम


एसजीआरआरयू मेें एनसीसी कैड्ेट्स द्वारा प्रस्तुत नाटिका आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। एनसीसी कैडेट्स ने फौजी जीवन एवम् फौजी परिवारों की भमिका का मार्मिक मंचन किया। सरहद पर सेना के सर्वोच्च बलिदान के मंचन को देखकर सभी दर्शकों की आंखें नम हो र्गइं। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ में प्राचार्य डाॅ अशोक नायक ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, विश्व्विद्यालय कोओर्डिनेटर डाॅ आर.पी.सिंह, चीफ प्रोक्टर एवम् प्रवक्ता मनोज तिवारी सहित विश्वविद्यालय के सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य एवम् छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *