सिद्धपीठ प्राचीन शिव मन्दिर, धर्मपुरचौक में सावन माह के पावन अवसर पर चल रही शिव महापुराण कथा में कथावाचक आचार्य अरूण सती जी ने पर्वत राज हिम्वान व मैना के घर पार्वती जन्म का प्रसंग श्रवण कराया नारदजी के द्वारा पार्वती को शिव प्राप्ति के लिए तप करने का उपदेश दिया पार्वती के द्वारा घोर तपस्या से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रसंग एवं शिव

ये भी पढ़ें:  सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर

विवाह का प्रसंग सुनते हुए कथा को विश्राम दिया।
कथा में उप स्थित मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी प्रधान देवेन्द्रअग्रवाल, दीपक शमो, मदन हुरला,आत्मा राम शमा, जय प्रकाश बंसल, शरद शर्मा, प्रमोद शर्मा तथा सुनील कौशिक आदि सम्मिलित हुए इसकेअतिरिक्त कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अर्चना ठाकुर, सुदेश हुरला,शर्मिला भट्ट आदि सभी भक्तों ने कथा श्रवण कर पुण्यार्जन प्राप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *