माजरी माफी मोकमपुर में जलभराव के बाद डेंगू की रोकथाम को युद्ध स्तर पर काम करे नगर निगम।भाजपा नेता तथा केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने देहरादून नगर निगम के वार्ड सं0-67 मोकमपुर माजरी माफी में अनेक जगहों पर जल भराव की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। भाजपा नेता ने कहा कि नगर निगम जगह-जगह भरे जल की निकासी करते हुए हर जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा फॉगिंग करे जिससे कि डेंगू तथा अन्य जानलेवा मच्छरों से आम जनता को बचाया जा सके। गुसाईं ने कहा कि लम्बे समय से नालियों,गलियों खेत-

ये भी पढ़ें:  बीजेपी को उत्तराखंड मिला नए प्रदेश अध्यक्ष, संगठन चुनाव के प्रभारी केंद्रीय राज्यमंत्री ने की घोषणा

खलिहानों में भारी मात्रा में इकट्ठा बरसाती पानी में बदबू आ रही है। इस सड़न भरी बदबू से एक ओर जहां जीवन बदहाल होता दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर डेंगू सहित अन्य जानलेवा मच्छरों के पनपने का भय भी लोगों को सता रहा है। कहा कि नगर निगम युद्ध स्तर पर जल निकासी,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा फॉगिंग का कार्य शीघ्र शुरू करे ताकि जनता को राहत मिल सके। सधन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *