राकेश तोमर उत्तराखण्डी, अध्यक्ष रुद्र सेना देवभूमि विकासनगर, उत्तराखंड द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र  विपक्षी रहीश नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर पहाडी समाज को गाली देने,  देख लेने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा-196(1)/351(3)352 BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।

        चूंकि अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाकर माहौल खराब करने से संबंधित था, जिस पर प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टेक्निकल टीम के माध्यम से उक्त इंस्टाग्राम आई डी धारक अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अभियुक्त के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर एसओजी की मदद से विवेचक द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त इंस्टाग्राम आई0डी0 रहिश मलिक पुत्र इलियास निवासी गली न0 55 सुंधालेहडी, थाना कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 के नाम पर होना ज्ञात हुआ गया, जिसके संबंध में और अधिक जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में रहने के दौरान इसी प्रकार सामाजिक वैमनस्य्ता फैलाने के उद्देश्य से इस प्रकार से कार्य किए जाने की जानकारी मिली, जिसके संबंध में उसके विरुद्ध हिमाचल प्रदेश के थाना पुरूवाला में भी मुकदमा अपराध संख्या 131/24 धारा  351,352 bns पंजीकृत होना ज्ञात हुआ। 

जिस पर तत्काल चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर रवाना की गई। गठित टीम द्वारा आज दिनाक 04/09/2024 को प्रकाश में आए अभियुक्त रहिश मलिक पुत्र इलियास उम्र 22 वर्ष निवासी गली न0 55 ग्राम सुंधालेहडी, थाना कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 को सहारनपुर से हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम

1- उ०नि० विनय मित्तल, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
2- का० कुलदीप कुमार
3- का० प्रवीण कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *