वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06/01/2025 को दौराने चेकिंग बायपास फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास से एक महिला को 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 – 09/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें:  शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता रोके खड़ा था अतिक्रमण; जिला प्रशासन किया ध्वस्त

पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बरामद स्मैक को नजीबाबाद से सप्लाई कर देहरादून लाना बताया गया, जिसे वह देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्रों को बेचने की फिराक में थी। अभियुक्ता से पूछताछ में पुलिस को कुछ अन्य नशा तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन

नाम पता अभियुक्ता

मीना बेगम पत्नी नूर हसन निवासी ग्राम कोट कादर, थाना नजीबाबाद, उतर प्रदेश, उम्र 42 वर्ष।

बरामदगी विवरण

कुल 25 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 07 लाख 50 हज़ार रुपये)

पुलिस टीम

1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बायपास
2- म0उ0नि0 कुसुम लता पुरोहित चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी
3- का0 बृजमोहन रावत
4- का0 श्रीकांत ध्यानी
5- का0 संदीप छाबड़ी
6- का0 अर्जुन
7- म0का0 नीशू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *