वादी अतुल सिंह पुंडीर द्वारा एक प्रार्थना पत्र अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा वादी के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीन कर भाग जाने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं०- 04/25 धारा- 304(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा दिनांक 09-01-2025 को कन्वेंट रोड डालनवाला के पास से घटना में शामिल अभियुक्त केशव सिंघल पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी- म0नं0 209B, लेन नं0 C, टर्नर रोड, थाना क्लेमेंटाउन, जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को छीने गये मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का 125 वाँ जन्म दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी एवं हरेला का महापर्व "एक पेड मां के नाम" का आयोजन संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष मधु भट्ट जी द्वारा किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है जो पूर्व में भी चोरी तथा लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-

केशव सिंघल पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी- म0नं0 209 B, लेन नं0 C, टर्नर रोड, थाना क्लेमेंटाउन, जनपद देहरादून, उम्र 29 वर्ष।

बरामदगी :-

1- 01 मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी S-22 अल्ट्रा

ये भी पढ़ें:  महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-

1- मु0अ0सं0- 228/22 धारा 379/411/34 आईपीसी, थाना डालनवाला, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 323/22, धारा 392/411 आईपीसी, थाना डालनवाला, देहरादून

पुलिस टीम :-

1- व०उ०नि० गुमान सिंह नेगी, कोतवाली डालनवाला
2- उ०नि० ओम प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी करनपुर
3- का० विजय सिंह
4- का० रवि शंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed