वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों से 02 नशा तस्करों रजत धीमान को 42 ग्राम अवैध स्मैक तथा विनीत उर्फ विक्की को 220 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों के बिरुद्ध थाना प्रेमनगर में NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ की कार्रवाई, बीजेपी पार्षद समेत 2 गिरफ्तार

पूछताछ में अभियुक्त रजत द्वारा अवैध स्मैक को छुटमलपुर के स्थानीय पैडलर से खरीदकर लाना बताया गया। अभियुक्त विनीत पूर्व में भी चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है, अभियुक्त से तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्कूटी के विषय में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त स्कूटी को कुछ दिन पूर्व महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल के बाहर से चोरी करना बताया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 49/25 धारा- 303(2), 317(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत है।

ये भी पढ़ें:  अवैध गैस रिफिलिंग पर जिला प्रशासन सख्त; 34 सिलेंडर जब्तडीएम के निर्देश अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत पर जिला प्रशासन की छापेमारी

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:

1- रजत धीमान पुत्र श्री नीरज धीमान निवासी हरिजन कॉलोनी, छुटमलपुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता स्मिथनगर, थाना प्रेमनगर देहरादून, उम्र 25 वर्ष

2- विनीत उर्फ विक्की पुत्र कुंवर सिंह, निवासी ग्राम नकटपुर, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 39 वर्ष

बरामदगी

अभियुक्त रजत से
1- 42 मादक पदार्थ अवैध स्मैक कीमत लगभग 10 लाख रुपए
2- एक मोटर साईकिल पल्सर

ये भी पढ़ें:  जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र – राहत एवं बचाव कार्य जारी

अभियुक्त विनीत से

01: 220 ग्राम अवैध चरस
02: तस्करी में प्रयुक्त चोरी की बिना नम्बर की स्कूटी

पुलिस टीम
01- उ0नि0 श्री प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी बिधोली
02- कानि0 मनोज कुमार
03- कानि0 राजीव
04- कानि0 संदीप
05- कानि0 यशवीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *