वादी निवासी बसन्त विहार द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री को एक व्यक्ति बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0: 15/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए इलेक्ट्रानिक सर्विलासं की सहायता से अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गई।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोज़र अभियान जारी, 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को किया गया ध्वस्त

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 27-01-25 को गुजरात के वॉच गांव जीआईडीसी गेट नंबर 1 के पास से अभियुक्त आर्यन पुत्र नीरज शर्मा निवासी मोहल्ला सेवाड़ा थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष को अंतर्गत धारा 137(2) /61 (2)/ 64(1)/ 142 बीएनएस व 5/6, 16/17 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के चंगुल से अपहर्ता नाबालिक लड़की को बरामद किया गया। अभियुक्त को ट्रांजिस्ट रिमांड पर लाकर मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

आर्यन पुत्र नीरज शर्मा निवासी ग्राम मोहल्ला सहावड़ा, थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष

पुलिस टीम:-

1- म०उ०नि० शशि पुरोहित
2- का० नीरज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *