यू०सी०सी० से सम्बन्धित सवाल के समाधान के लिये अभियोजन विभाग द्वारा जारी किये गये नम्बर: 9455286881 पर सम्पर्क करने की दी जानकारी अभियोजन विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 05/02/2025 को डी०आई०टी० यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों को उत्तराखण्ड में लागू हुयी समान नागरिक संहिता, 2025 के संदर्भ में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा आवश्यकता प्रावधानों से परिचित कराया गया।

संयुक्त निदेशक (विधि) देहरादून, श्री गिरीश चन्द्र पंचोली द्वारा यू0सी0सी0 कानून की आवश्यकता के कारणों विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि आखिर क्यों यह कानून आज समय के आवश्यकता थी। उनके द्वारा उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि, आप स्वयं ही इस कानून को समझें और समाज में किसी के मन में कोई भ्रांति उत्पन्न हो रही हो तो उसे भी दूर करें।

ये भी पढ़ें:  बुजुर्ग असहाय महिला, त्वरित न्याय, कुछ ही घंटो में घर खाली

श्रीमती रेणु लोहनी पुलिस अधीक्षक विकासनगर ,देहरादून द्वारा यूoसीoसी के प्रावधानों के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। श्री पंकज कुमार राय, विशेष लोक अभियोजक/गैंगस्टर एवं बर्ड्स अधिनियम, देहरादून द्वारा श्रोताओं को भारत में नागरिक कानूनों के इतिहास एवं विकास में परिचित कराया गया। उन्होंने बताया कि संविधान सभा द्वारा भी समान नागरिक संहिता की आवश्यकता को बताया गया था, परन्तु उस समय की सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए इसे आने वाली सरकारों के लिए छोड दिया।

श्रीमती ममता मनादुली, विशेष लोक अभियोजक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति न्यायालय देहरादून द्वारा अपने व्याख्यान में संहिता के विभिन्न प्रावधानों से परिचित करवाया गया।

श्री भानु प्रताप बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी, देहरादून द्वारा यू०सी०सी० पोर्टल में पंजीकरण एवं पंजीकरणकर्ता के कर्तव्यों एवं अधिकारों से परिचित कराया गया।

ये भी पढ़ें:  सुचारू चल रही श्री बदरीनाथ -केदारनाथ धाम यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: हेमंत द्विवेदी

डीआईटी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन व पदाधिकारियों द्वारा आमजन व छात्रों को लगातार सामाजिक व कानूनी जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने हेतु अपना सहयोग हमेशा प्रदान करने की बात कही गई।

*श्री गिरीश चन्द्र पंचोली द्वारा यू०सी०सी० को आज समय एवं समाज की आवश्यकता बताया। उनके द्वारा इसके संबन्ध में भ्रांति एवं शंका होने पर उसके समाधान हेतु अभियोजन विभाग, देहरादून द्वारा चलाये जा रहे अभियान के विषय में बताते हुए व्हट्सएप मोबाइल नं0 9455286881 जारी किया और बताया कि यू0सी0सी0 के सम्बनध में किसी भी प्रकार की  शंकाओं का समाधान उक्त दिये गये नम्बर पर व्हट्सएप के माध्यम से “सवाल है तो पूछें“ शीर्षक से प्राप्त कर सकते हैं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *