एसडीएम, सीएमओ डीएम को जल्द सौंपेंगे जांच रिपोर्ट सम्बन्धित नर्स, डॉक्टर के विरूद्ध जल्द एक्शन उप जिला चिकित्सालय में 78 वर्षीय महिला के उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत पर डीएम सविन बंसल ने एसडीएम ऋषिकेश एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सालय का निरीक्षण कर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज एसडीएम ऋषिकेश एवं सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया।
शिकायत में सफाई कर्मचारी वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नहीं आए, नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही व अमानवीय व्यवहार, 3 दिनों से पट्टी नहीं बदलने की शिकायत, वार्ड में बिखरा मेडिकल वेस्ट, वार्ड में बहुत दयनीय स्थिति, सीएमएस का अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं आदि शिकायत डीएम को प्राप्त हुई। जिस पर डीएम ने एसडीएम, सीएमओ को जांच हेतु रवाना कर मांगी जांच आख्या।
डीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ऋषिकेश एवं प्रभारी सीएमओं को चिकित्सालय को का निरीक्षण करते हुए शिकायती पत्र में वर्णित बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसडीएम एंव प्रभारी सीएमओ द्वारा जल्द डीएम को प्रस्तुत की जाएगी जांच रिपोर्ट।
