अंकित कुमार पुत्र शोबन सिंह निवासी सूर्य कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी कि कुकरेजा इंस्टिट्यूट, अजबपुर के पास खड़ी उनकी स्कूटी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 04 मोबाइल चोरी कर लिए गए हैं । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल मु0अ0सं0-70/25 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में घटना के अनावरण हेतु थाना नेहरूकॉलोनी स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी कर जानकारियां एकत्रित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21/02/2025 को पुलिस टीम द्वारा गन्ना सेंटर दून यूनिवर्सिटी रोड से घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को चुराये हुए चारो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत 15 सितम्बर को डीएम सविन बंसल बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस को करेंगे योजनाओं से लाभान्वित

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

राहुल उर्फ हर्ष यादव पुत्र स्वर्ग दिनेश चौधरी निवासी नटराज चौक, निकट विशाल मेगा मार्ट, ऋषिकेश, उम्र – 20 वर्ष।

बरामदगी

(1) – एक स्मार्ट मोबाइल फोन (सैमसंग गैलेक्सी A 34 company)
(2)- एक स्मार्टमोबाइल फोन ( रेडमी नोट 11T 5G company)
(3)- एक स्मार्टमोबाइल फोन लाइट ( वनप्लस नोट C-2 company )
(4)- एक स्मार्ट मोबाइल फोन (पोको X2)

ये भी पढ़ें:  आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक प्रदेशभर में आयोजित होगा सेवा पखवाड़ा

पुलिस टीम

1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
2- उ0नि0 संदीप
3- हे0का0 विद्यासागर
4- का0 श्रीकांत ध्यानी
5- का0 संदीप छाबड़ी
6- का0 बृजमोहन रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *