सेलाकुई क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का दून पुलिस ने किया खुलासा सेलाकुई क्षेत्र में संधिक्त परिस्थितियों में मिला था घायल युवक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु संधिक्त प्रतीत होने पर घटना के हर पहलू की विस्तृत जांच की गई तथा घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया :- एसएसपी देहरादून
विनोद पाल, निवासी हरिपुर सेलाकुई द्वारा उनके पुत्र मोहित पाल को किसी अज्ञात के द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर सेलाकुई पुलिस द्वारा तत्काल मुoअoसंo- 17 /25 धारा 109 बीएनएस बना अज्ञात पंजीकृत किया गया । प्रकरण में घायल मोहित पाल की उपचार के दौरान दिनांक 19/2/2025 को मृत्यु हो गई, जिनका नियमानुसार पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई तथा अभियोग में धारा 103(1) बीएनएस की वृद्धि की गई। विवेचना के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक युवक के सर पर आई चोटों को देखकर उक्त घटना संदिग्ध प्रतीत हुई।

ये भी पढ़ें:  बच्चों व उनकी भोजन माताओं का स्वस्थ रहना है आवश्यकः-डीएम

घटना की संदिग्धता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष सेलाकुई को घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों व आस-पास के लोगो से पूछताछ करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिससे पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की मृतक का विजय उर्फ नीतू नाम के व्यक्ति से अक्सर विवाद रहता था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्धता प्रतीत होने पर विजय उर्फ नीतू को 52 बीघा मैदान हरिपुर सेलाकुई से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा दिनाँक 14/02/2024 की रात्रि में आपसी बहस के दौरान मृतक मोहित के सर पर डंडे से वार करने तथा उसे मारने की नीयत से छत से धक्का देकर नीचे फेकने की बात स्वीकार की गई। ज़िस पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:  नाम पट मामले में पुनर्विचार करे धामी सरकार : राजीव महर्षि

विवरण पूछताछ:-

पूछताछ में अभियुक्त विजय उर्फ नीतू द्वारा बताया गया कि वह गाड़ी चलने का कार्य करता है, दिनांक: 14-02-25 को मृतक मोहित पाल रात्रि करीब 12:30 बजे अपनी गाड़ी लेकर अपने घर की तरफ आया तथा वह भी अपने घर के पास बैठकर नशा कर रहा था। अभियुक ने मोहित को अपने पास बुलाया तथा वह दोनों बैठकर नशा करने लगे, तभी उनकी आपस में बहस हो गई और दोनों आपस में एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करने लगे और अभियुक्त द्वारा मोहित पाल के सर पर डंडे से वार कर दिया, जिस पर मोहित भाग कर पास के ही मकान की छत पर चला गया, जहां से अभियुक्त ने उसे मारने की नीयत से उसे धक्का देकर नीचे फेक दिया और मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

नाम/पता अभियुक्त:-

विजय उर्फ नीटू पुत्र दर्शन लाल निवासी रूशान फार्मा के पीछे हरिपुर सेलाकुई उम्र 30 वर्ष

बरामदगी का विवरण: –

घटना में प्रयुक्त डंडा

पुलिस टीम:-

1- उ0नि0 शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई देहरादून ।
2- उ0नि0 अनित कुमार (विवेचक)
3-हे0का0 जितेंद्र
4- काo शीशपाल
5- काo प्रवीण
6- काo सुधीर
7- काo उपेंद्र भंडारी

(टीम SOG)
1- निरीo मुकेश त्यागी, प्रभारी SOG ग्रामीण
2- उoनिo दीपक धारीवाल
3- उoनिo चिंतामणि मैथानी
4- हेoकांo कमल जोशी
5- कांo जितेंद्र
6- कांo नवनीत
7- कांo मनोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *