गिरफ्तार दम्पत्ति बेहद शातिर किस्म के है अपराधी, घटना को अजांम देते समय लोगो की नज़रों से बचने के लिए बच्चो को रखते है साथ

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये 01 लाख रू0 हुए बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त मेरठ से टप्पेबाजी की घटना को अजांम देने आये थे ऋषिकेश

*अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन को पुलिस ने किया सीज

वादीनी रेवती देवी, निवासी आर्शीवाद कॉलोनी, गुमानीवाला गली ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह दिनांक दि0 30-03-25 को नटराज चौक ऋषिकेश से गुमानीवाला घर जाने के लिए विक्रम मे बैठी थी, ऑटो में उनके बगल में एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ बैठी थी तथा उसकेे द्वारा उनके बैग से 01 लाख रुपये चोरी कर लिये गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया गया।

ये भी पढ़ें:  महज उम्रदराज होना ही लाचार बहु-बच्चों को बेघर करने का लाईसेंस नहीःडीएम

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक, ऋषिकेश को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना ऋषिकेश पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वादीनी से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चैक किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से दिनांक 01-04-2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सीएनजी पेट्रोल पम्प श्यामपुर ऋषिकेश के पास से उक्त घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों (1)- भारती पत्नी मोनू व (2)- मोनू पुत्र राजवीर को चोरी किये 01 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- आरजे-60-सीए-6080(सेल्टोस) तथा 02 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  पिथौरागढ़ का खूनी गांव अब देवीग्राम हुआ

पूछताछ विवरण :-

पूछताछ में अभियुक्त मोनू द्वारा बताया गया वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है तथा वर्तमान में अपनी दोनो पत्नियों भारती, गीता तथा बच्चों के साथ मेरठ में किराये पर रहता है। दिनांक 30-03-2025 को अभियुक्त अपनी पत्नी व बच्चों के साथ टप्पेबाजी की घटना को अजांम देने के लिये मेरठ से ऋषिकेश आया था, पुलिस से बचने के लिये अभियुक्त द्वारा अपनी कार को नेपाली फार्म पर खडा कर अपनी पत्नी भारती को टप्पेबाजी की घटना के लिये अपने छोटे बच्चो के साथ ऋषिकेश भेज दिया था, ताकि किसी को उन पर शक न हो, ऋषिकेश में अभियुक्ता भारती द्वारा ऑटो में एक महिला के बैग से चोरी की घटना को अजांम दिया तथा फिर वह वापस बच्चों के लेकर नेपाली फार्म पर आ गई, जहां से वह वापस मेरठ चले गये थे। आज भी अभियुक्त दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए ऋषिकेश आये थे, पर घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:  एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन उपकप्तान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में भी अन्य स्थानों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अजांम दिया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।

बरामदगी :-

(1)- 01 लाख रूपये नगद
(2)- 02 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
(3)- वाहन आर0जे0-60-सीए-6080(सेल्टोस)

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- भारती पत्नी मोनू निवासी इंदिरा कालोनी, तहसील रामगढ, अलवर राजस्थान, उम्र- 25 वर्ष ।
2- मोनू पुत्र राजवीर निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान उम्र- 28 वर्ष ।

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 योगेश चन्द्र खुमरियाल
2- म0हे0कानि0 कविता चतुर्वेदी
3- कानि0 मनमोद राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *