वादी निवासी गोरखपुर चौक शक्ति विहार थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी नाबालिग बहन उम्र 13 वर्ष के परीक्षा में फेल होने पर उनके द्वारा उसे डांट दिया था, जिस पर वह उनसे नाराज होकर घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसे उनके द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किन्तु उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य महाकुंभ में सीएम सहित सभी जनप्रतिनिधि करेंगे प्रतिभागः डॉ. धन सिंह रावत

प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नाबालिक बच्ची की बरामदगी हेतु तत्काल थाना पटेलनगर पर टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से गुमशुदा नाबालिग के जाने वाले रास्ते के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा व्हाट्सएप के माध्यम से गुमशुदा बच्ची की फ़ोटो को सर्कुलेट कर आस पास के थानों को बच्ची की तलाश हेतु अवगत कराया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग की सहायता से गुमशुदा नाबालिग के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, तो गुमशुदा बच्ची के शिमला बायपास क्षेत्र में देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्ची को शिमला बाईपास रोड से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा नाबालिग को ढूंढने हेतु दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही तथा प्रयासों की बच्ची के परिजनों द्वारा प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। 

पुलिस टीम:-

1- अ0उ0नि0 डालिंदर सिंह
2- कां0 हेमंती नंदन बहुगुणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *