उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है।
पुख्ता खबर है कि रचिता जुयाल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को अपना इस्तीफा सौंपा। अब इस पर राज्य शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद फाइल भारत सरकार को भेजी जाएगी।
रचिता जुयाल अपने शांत स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और सख्त कार्यप्रणाली के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने अब तक अपने कार्यकाल में कई अहम पदों पर कार्य किया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।
ह उनके इस्तीफे को लेकर प्रशासनिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं

ये भी पढ़ें:  तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट

अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार उनके इस्तीफे को स्वीकृति देती है या नहीं अंतिम निर्णय भारत सरकार स्तर से होना है

इस्तीफे में उन्होंने लिखा है,

भारतीय पुलिस सेवा में कार्य करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य रहा। मैं उन अवसरों और जिम्मेदारियों के लिए आभार व्यक्त करती हूं जो मुझे इन वर्षों में मिलीं।”*

ये भी पढ़ें:  युवक को जबरन रोककर उससे पैसों की मांग करने वाले 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा, उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार के प्रति आभार एवं कृतज्ञता प्रकट करते हुए सेवा के दौरान मिले विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।

फिलहाल, सरकार की ओर से उनके इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *