पौड़ी: उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का घमासान मचा हुआ है,और इस बार बीटेक एमटेक बीएड वाले भी गांव की प्रधानी क्षेत्र पंचायत के सपने पाले हुए हैं वहीं बात करें जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लाक के पोखरी क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र पंचायत सीट 12 (क) से युवा शिक्षित उम्मीदवार के रुप में
राजेश्वरी देवी शिक्षित तेज तर्रार युवा उम्मीदवार को क्षेत्र की जनता ने मैदान में उतारा है जिसके अंतर्गत ग्राम सभा पोखरी,कठूढ़,कोटी (पंडालयूँ,धमाखोली,दुर्गाकोट गांव शामिल हैं , राजेश्वरी देवी ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के लिए चौमुखी विकास करेंगे
गांव में सड़क बिजली शिक्षा, स्वास्थ्य, के क्षेत्र में काम किया जाएगा और जिन लोगों की अभी तक वृद्ध पेंशन, राशनकार्ड संबंधित कार्य जिन लोगों का नहीं बना है उनका बनाया जाएंगा
राजेश्वरी देवी उन्होंने जनता से अपील की है कि वोट के रुप में अपना आशीर्वाद दें