दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा नाबालिक बालिका की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने किया दून पुलिस का आभार प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना प्रेमनगर पर अपनी नाबालिग बालिका के घर से लापता होने की सूचना दी गई, जिस पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्गित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों तथा बालिका के सोशल मीडिया एकांउटों की सर्विलांस की सहायता से मॉनीटरिंग करते हुए बालिका के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से बालिका के लखनऊ में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग को लखनऊ में एक महिला के घर से सकुशल बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:  खिर्सू ब्लाक के पोखरी सीट 12 (क) से क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी देवी ने लहराया जीत का परचम प्रतिद्वंदियों को दी मात

नाबालिग का मेडिकल परिक्षण कराकर व मा0 न्यायालय के समक्ष बालिका के बयान दर्ज कराकर बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में बालिका द्वारा बताया गया की उसकी इंस्टाग्राम पर लखनऊ की एक लडकी से जान पहचान हो गई थी, जिसे वो अपनी बडी दीदी की तरह मानने लगी थी तथा एक दिन परिजनों द्वारा किसी बात पर उसे डांटने से वह अपने घर वालों से नाराज होकर घर से बिना बताये लखनऊ में रहने वाली उस दीदी के घर चली गई। बालिका के साथ किसी प्रकार का कोई अपराध घटित होना नहीं पाया गया।

ये भी पढ़ें:  टनकपुर - बागेश्वर रेल लाइन पर केंद्र ने मांगी राज्य की सहमति

परिजनों द्वारा दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिये उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *