आज बहादराबाद टोल प्लाजा से राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर अत्याधुनिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना प्रबंधक प्रदीप गोसाई (रुड़की) ने की और हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया।
इस कार्यक्रम में एनएचएआई के अधिकारी राजकुमार पांडे (रुड़की), HLL लाइफकेयर लिमिटेड की ओर से मनोज कुमार (स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, देहरादून) और मुकेश नौटियाल के साथ ही भद्राबाद टोल प्रबंधक इंद्र कुमार तथा प्रबंधक सुशील जी भी उपस्थित रहे।
परियोजना प्रबंधक प्रदीप गोसाई ने बताया कि यह नई ALS एम्बुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है, जो प्राथमिक उपचार की तुलना में अधिक उन्नत और प्रभावी है। इसमें कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, इंट्रावेनस थेरेपी उपकरण, ऑटोमेटिक कार्डियक डिफिब्रिलेटर (AED) जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। साथ ही इसमें प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है, जो आपातकालीन स्थितियों में तुरंत प्रभावी जीवन रक्षक सेवाएँ प्रदान कर सकेगा।
मुख्य अंतर:
बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस
प्राथमिक चिकित्सा उपकरण
प्रशिक्षित चालक या पैरामेडिकल स्टाफ
सीमित निगरानी एवं उपचार क्षमता
एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस
उन्नत चिकित्सा उपकरण जैसे कार्डियक मॉनिटर व वेंटिलेटर
प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ और ड्राइवर
रियल-टाइम निगरानी व उपचार की सुविधा
बेहतर मरीज स्थिरता और जीवन रक्षा क्षमता
एनएचएआई के अधिकारी राजकुमार पांडे ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि करेगी और समय पर जीवन रक्षा में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। इससे सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को त्वरित एवं प्रभावी चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी।
यह एम्बुलेंस सेवा सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों में एक मील का पत्थर साबित होगी