वादीनी निवासी विकासनगर देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र सलीम पुत्र नजर मौहम्मद, निवासी ढकरानी विकासनगर द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा अभियुक्त के माता पिता द्वारा अभियुक्त तथा वादनी के निकाहनामें को अस्वीकार करने व वादनी तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक -17/08/2025 को कोतवाली विकासनगर में मु0अ0स0- 239/2025 धारा 69/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अभियुक्त मोहमम्द सलीम पुत्र नजर मौहम्मद को दिनांक- 18/08/2025 को विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, कई भवन ध्वस्त व सील

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

01- मोहमम्द सलीम पुत्र नजर मौहम्मद उम्र-19 वर्ष निवासी वार्ड नं0-11 ढकरानी विकासनगर जनपद देहरादून

पुलिस टीम
01- म0उ0नि0 दीपा शाह
02- कानि0 प्रशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *