धराली उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों की मदद हेतु आम जन को आगे आने हेतु लगातार प्रेरित किया जा रहा है।आज एसएसपी देहरादून के निजी प्रयासों से बाधवा संस्था एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आपदा प्रभावित लोगों की मदद हेतु आगे आते हुए ड्राई राशन उपलब्ध कराया गया, जिसे पुलिस के सहयोग से उत्तरकाशी आपदा प्रभावितों को वितरण हेतु उत्तरकाशी पुलिस लाइंस भेजा, जहां से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के माध्यम से आपदा प्रभावित इलाकों में वितरित किया जाएगा। साथ ही तीन तीन दिवस के अन्तराल पर खाद्य सामग्री फिर से उत्तरकाशी भेजी जाएगी। अन्य संस्थाओं द्वारा भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में मदद हेतु लगातार देहरादून पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया