वादिनी माधुरी गर्ग पत्नी मनीष कुमार गर्ग निवासी 414/ 01 शांति विहार गोविंदगढ़ द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से नगदी तथा ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के संबंध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनाँक : 21-08-2025 को गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा टी स्टेट माध्यमिक विद्यालय चौक हरबंसवाला से घटना में शामिल 01 अभियुक्त धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशान देही पर घटना में चोरी की गई 01 लाख रुपए से अधिक मूल्य की ज्वैलरी तथा 16000/- रुपए नगद बरामद हुए।

ये भी पढ़ें:  पिथौरागढ़ का खूनी गांव अब देवीग्राम हुआ

पूछताछ का विवरण अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है तथा मज़दूरी का कार्य करता है, अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  ट्री वुमन लक्ष्मी अग्रवाल के मिशन हरित दून ने पकडी रफ्तार

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र दास उर्फ बोल्ट पुत्र सोमरी दास निवासी हरचनना पंचोक थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार, उम्र 20 वर्ष

बरामदगी :-

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित मूल्य 01 लाख रुपये से अधिक)
2- चोरी की गई नगदी – 16 हज़ार रुपये

पुलिस टीम

1- उ०नि० नीरज त्यागी, चौकी प्रभारी इंदिरानगर
2- हे०का० जितेंद्र कुमार
3- का० शार्दुल
4- का० नीरज
5- का० हेमवती
6- का० अनुज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *