राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, देहरादून द्वारा प्राप्त निर्देश के कम में दिशा कलस्टर यूनिट द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय देहरादून तथा वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला नोडल अधिकारी एच०आई०वी/एड्स देहरादून के निर्देशन में आज दिनांक 28 सितम्बर 2025 को दून लाइब्रेरी एण्ड रिसर्च सेन्टर, पंत रोड रेस कोर्स, देहरादून में Integrated Health Camp (IHC) का आयोजन किया गया जिसका उद्गघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महोदय देहरादून एवं वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून महोदय द्वारा किया गया है

उक्त कैम्प मे उच्च जोखिम समुह / प्रवासी / ड्राइवर / जनमानस की टी०बी० जांच/एच०आई०वी० जांच/एक्स-रे / Syphilis जांच / ब्लड प्रेशर जांच / सामान्य उपचार की सूविधा उपलब्ध करायी गयी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि इस Integrated Health Camp (IHC) का मुख्य उदेदश्य उच्च जोखिम समुह / प्रवासी /ड्राइवर / जनमानस को कैम्प के माध्यम से एक ही स्थान पर टी०बी०/एच०आई०वी०/एक्स-रे / Syphilis / ब्लड प्रेशर जांच आदि गैर संचारी रोग की निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर के माध्यम से प्रदान किया गया

वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर Integrated Health Camp (IHC) उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, देहरादून तथा जनपद में कार्यरत दिशा कलस्टर यूनिट के माध्यम से आगे भी संचालित किये जायेगें जिससे कि उच्च जोखिम समुह / प्रवासी / ड्राइवर (एच०आई०वी० / टी०बी०) तथा आम जनमानस आदि को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ शिविर में मिल सकें एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकें। Integrated Health Camp (IHC) में कुल 352 लाभार्थी उपस्थित हुये, उक्त Integrated Health Camp (IHC) में डा0 मनोज शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून / डा० मनोज वर्मा, वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून/डा० हेमन्त खर्कवाल, सी०पी०एम०, दिशा क्लास्टर, युनिट / योगेश शर्मा, अशोक कुमार, शेखर सैनी, किरन असवाल दिशा क्लास्टर, युनिट / गणेश, एन.टी.इ.पी. कार्यकम देहरादून, आर०बी०एस०के० स्वास्थ्य टीम से डा० रामगोपाल शर्मा, डा० कल्पना, फर्मासिस्ट प्रमिला राणा / टी०आई० (एन0 जी0ओ0) Agnes Kunze Society / बालाजी सेवा संस्थान / रूद्र हिमालय जन जागृति समिति / पी०ई० जे०के०एस० टी०सी०आई०एफ० टी०आई० जिला अस्पताल की टीम में
लैब टैंक्नीशियन रणबीर सिंह बिष्ट काउंसलर भारती उनियाल अजय एसएसके पीएम लक्ष्मण बालन ओर रेखा शर्मा एनजीओ बाला जी सेवा संस्थान पीएम चंद्रा कांता
काउंसलर ओमनेद्र भुवन रवीन्द्र सिंह
कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया है