कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सीधा निशाना साधा है। उनका कहना है कि साढ़े तीन से चार साल से सत्ता में रहने के बावजूद धामी सरकार ने अब तक कैबिनेट विस्तार नहीं किया। मुख्यमंत्री ने 40 से ज्यादा विभाग अपने पास रखे हुए हैं, जिससे प्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है। साथ ही उन्होंने सबसे गंभीर सवाल आपदा प्रबंधन को लेकर उठाया। प्रतिमा सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री ने यह अहम विभाग भी अपने पास रखा है, जबकि धाराली आपदा को एक महीना बीत चुका है और हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीति निर्देश और औपचारिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, लेकिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सुध लेने कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि पुनर्वास और नीति की बातें बाद में भी हो सकती हैं, लेकिन फिलहाल प्रदेश को आपदा प्रभावित इलाकों में मुख्यमंत्री की मौजूदगी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।