अभियुक्त पहाड़ी जनपदों से सप्लाई कर देहरादून लाये थे अवैध चरस

गिरफ्तार अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में 02 बार जा चुका है

फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने की दिशा में एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर उन पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर को गोपनीय माध्यमो से पहाड़ी जनपदों से मादक पदार्थो की बड़ी खेप के देहरादून लाये जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु अलग अलग टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीमो द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। अभियान के दौरान आज दिनांक: 30-08-25 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आईटी पार्क क्षेत्र में 01 संदिग्ध स्विफ्ट कार संख्या: यू0के0-07-बीएम-6155 को रोककर चैक किया तो वाहन सवार 02 अभियुक्तों को शैलेश कुमार यादव तथा दीपक बहादुर ऐडी से भारी मात्रा में 04 किलो 215 ग्राम अवैध चरस तथा नेपाली व भारतीय मुद्रा बरामद हुई। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके विरूद्ध थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र – राहत एवं बचाव कार्य जारी

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त चरस वो रूद्रप्रयाग के एक स्थानीय नशेडी से सस्ते दामों में खरीदकर लाये थे, जिसे वो देहरादून में नशा करने वाले स्थानीय व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचकर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्त शैलेष कुमार यादव पूर्व में भी 02 बार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है। अभियुक्तों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या: यू0के0-07-बीएम-6155 को पुलिस द्वारा सीज किया गया।

ये भी पढ़ें:  डीएम देहरादून का भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड(2016) के सभी सदस्यों ने डीएम के जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए किया सम्मान

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

01- शैलेश कुमार यादव पुत्र सूर्यभान यादव निवासी जैन प्लॉट अधोईवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून

02- दीपक बहादुर एड़ी पुत्र लच्छी बहादुर ऐड़ी निवासी ग्राम सोते थाना चौनपुर जिला बझांग अंचल सेति नेपाल हाल निवासी जैन प्लॉट थाना रायपुर जनपद देहरादून

बरामदगी:-

1- शैलेश कुमार यादव से 01 किलो 705 ग्राम अवैध चरस व 5400 रूपये भारतीय मुद्रा

ये भी पढ़ें:  अवैध निर्माण व अतिक्रमण के विरुद्ध एमडीडीए की सख्त कार्रवाई

2- दीपक बहादुर ऐडी से 2 किलो 510 ग्राम अवैध चरस व 5500 रूपये नेपाली मुद्रा

(कुल 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस, अनुमानित मूल्य 09 लाख रू0)

03: घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या – UK-07-BM-6155

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शैलेश कुमार यादव

1- मु0अ0सं0- 13/2019 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रायपुर
2- मु0अ0सं0- 53/2022 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली डोईवाला

पुलिस टीम:-

1- जगदीश पंत, क्षेत्राधिकारी रायपुर
2- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
3- व0उ0नि0 भरत सिंह रावत, थाना रायपुर
4- उ0नि0 संजय रावत
5- हे0का0 रंजय सिंह
6- का0 प्रदीप नेगी
7- का0 धीरेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *