तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा मादक पदार्थों की तस्करी में जा चुका है जेल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में कोतवाली विकासनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18-09-2025 की रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भूरेशाह मजार, शक्ति नहर गाटर पुल कुल्हाल के पास से एक अभियुक्त को 06.27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-16-बी-5185 को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया वो उक्त स्मैक को खालिद नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाया था, जिसे वो स्थानीय नशेडियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।  अभियुक्त खालिद की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 

नाम पता अभियुक्त :-

जावेद पुत्र श्री लियाकत निवासी कुल्हाल, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र 35 वर्ष

ये भी पढ़ें:  उच्च शिक्षा विभाग को मिले 10 और प्रयोगशाला सहायक

आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-

01- मु0अ0सं0- 211/2020 धारा -379/411 भादवि, थाना विकासनगर, देहरादून।
02- मु0अ0सं0- 275/2025 धारा – 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना विकासनगर, देहरादून।

बरामदगी :-

1- 6.27 ग्राम अवैध स्मैक
2- घटना में प्रयुक्त वाहन स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-16-बी-5185

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 विकसित पवार, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2- का0 नितिन कुमार
3- का0 राजकुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *