



आज प्रदेशभर की चिकित्सा इकाइयों में 1386 स्वास्थ्य शिविर लगाये गये। इसके अलावा 22 विशेष शिविर आयोजित किये गये।
जिनमें 49500 महिलाओं व 32354 पुरुषों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 25985 महिलाओं तथा 19188 पुरुषों का हाइपरटेंशन का परीक्षण किया गया। जबकि 25974 महिलाओं व 16275 ने डायबिटीज का टेस्ट करवाया। इसके अलावा 26682 महिलाओं व 8988 पुरुषों ने कैंसर का परीक्षण करवाया।
शिविरों में 9217 गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। 5620 महिलाओं व 1059 पुरुषों का एनीमिया का टेस्ट किया गया। इसके अलावा 6672 बालिकाओं व 5713 बालकों का टीकाकरण किया गया।
अभियान के अंतर्गत टीबी सम्भावित 1397 लोगों का परीक्षण किया गया साथ ही सामुदायिक सहभागिता के तहत टीबी रोगियों की सहायता के लिये 255 लोगों में नि:क्षय मित्र के रूप में पंजीकरण कराया।
इसके अलावा स्वास्थ्य शिविरों में 38337 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ व परामर्श लिया। साथ ही 864 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
रक्तदान शिविरों में 7596 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया। जबकि 889 ब्लड यूनिट एकत्रित की गई।
वी.पी.सिंह बिष्ट
जनसंपर्क अधिकारी/मीडिया प्रभारी
माननीय स्वास्थ्य मंत्री
