हरिद्वार के लक्सर में UKSSSC पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी खालिद मलिक के परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। खालिद की गिरफ्तारी के बाद, प्रशासन ने सुल्तानपुर में उसके परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल और एसपी देहात शेखर सुयाल ने पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर खालिद और उसके चाचा द्वारा सरकारी जमीन पर की गई दुकानों के सामने के अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया इस दौरान परिवार के लोगों ने कहा कि गलत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा