अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद और उत्तरांचल योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा संगोष्ठी और कार्यशाला का स्वर्गीय श्री पदम सिंह शिक्षक भवन, रेसकोर्स, देहरादून में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर के विशेषज्ञों और उत्साही लोगों ने भाग लिया, जो प्राकृतिक चिकित्सा, योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए एकत्रित हुए थे। संगोष्ठी में योग मुद्राओं, ध्वनि चिकित्सा, नाभि चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, और प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चाएँ हुईं। समारोह में विधायक श्रीमती सविता कपूर और डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा, महासचिव अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, राजघाट कॉलोनी नई दिल्ली सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। वक्ताओं ने समग्र स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा और योग को जीवनशैली के रूप में अपनाने के महत्व पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम का समापन आयोजकों, प्रायोजकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम बेहद सफल रहा और आयोजक भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।
