राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अपने खिलाफ चल रही भ्रामक खबरों को लेकर अपनाया सख्त रुख

सोशल मीडिया पर डीजी सूचना के खिलाफ चल रही भ्रामक खबरें और अनर्गल प्रचार को लेकर अपनाया सख्त रुख,

एसएसपी देहरादून को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई डीजी सूचना ने…

डीजी सूचना ने कहा कुछ लोग सुनियोजित तरीके से उनकी छवि को धूमिल करने का कर रहे प्रयास…

ये भी पढ़ें:  रानीपोखरी की महिलाओं द्वारा आकर्षक दीपावली गिफ्ट हैंपर से स्थानीय बाजार हुए गुलजार

शिकायत में उन्होंने इस साजिश के पुख्ता डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे….

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि भ्रामक खबरों से उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं….

भ्रामक खबरों से विभाग की छवि को भी प्रभावित किय जा रहा है…

डीजी सूचना ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि यह पूरी मुहिम एक “गैंग” या लॉबी सिस्टम के तहत संचालित की जा रही है, जो राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें:  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएँ

सूचना महानिदेशक ने कहा कि, “मेरे खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, वह किसी असंतुष्ट समूह की साजिश है।

सोशल मीडिया पर बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाना और अफवाहें फैलाना मेरे सम्मान और मानसिक शांति दोनों के खिलाफ है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का व्यवहार न केवल आईटी एक्ट और मानहानि कानूनों का उल्लंघन है,

ये भी पढ़ें:  एस जी आर आर यू खेलोत्सव-2025 में स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज़ ओवरऑल चैम्पियन

यह सरकारी सेवा में अनुशासन और पारदर्शिता को कमजोर करने की भी कोशिश है.

उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि इन सोशल मीडिया खातों और उनके संचालकों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों पर रोक लग सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *