प्रकरण में मुख्य अभियुक्त को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा था जेल प्रताप सिह पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी प्रतीतनगर, थाना रायवाला, जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली रायवाला पर लिखित तहरीर दी कि दिनेश सिंह पडियार पुत्र स्व० शिव सिंह पडियार निवासी बैंक कालोनी अजबपुरकलां, मोथरोवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून व उसके अज्ञात साथियों द्वारा उन्हें धोखाधड़ी से रायवाला में टिहरी विस्थापित हेतु आवंटित भूमि बेचने व भूमि की रजिस्ट्री न कर वादी से धोखाधड़ी से 38,25,000/- रुपये (अड़तीस लाख पच्चीस हजार रुपये) हड़प लिये गये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली रायवाला पर मु0अ0सं0- 102/2025 धारा 420 भादवि बनाम दिनेश सिंह पडियार व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया प्रकरण में प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना में नामजद मुख्य अभियुक्त दिनेश सिंह पडियार को दिनांक: 24-12-25 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त से गहनता से पूछताछ एवं विवेचना के दौरान प्रकरण में एक अन्य अभियुक्त दिनेश प्रसाद बिजल्वाण का भी सलिंप्त होना प्रकाश में आया, जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही अभियुक्त के सभी सम्भावित स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिशें दी गई। पुलिस टीमों द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 19-01-26 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहकमपुर विकास कालोनी क्षेत्र से अभियुक्त दिनेश प्रसाद बिजल्वाण पुत्र प्रेम लाल बिजल्वाण निवासी माजरी माफी मोहकमपुर पोस्ट आई.आई.पी. थाना नेहरू कालोनी मूल पता ग्राम बमणगाँव पोस्ट आफिस पोखरी तहसील व थाना नरेन्द्रनगर जिला टिहरी गढवाल हाल पता निवासी कृष्णा पुरम माजरी माफी पोस्ट आफिस आई.आई.पी. मोहकमपुर थाना नेहरू कालोनी को धारा 419/420/ 467/468/471/120 बी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  विधवा मॉं ने बेटों के दुर्व्यव्यहार, मारपीट के चलते बीते दिनों डीएम से लगाई थी गुहारः

पूछताछ का विवरण :-

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह मूल रुप से बामणगांव जनपद टिहरी गढवाल का निवासी है तथा वर्तमान में अपने परिवार के साथ कृष्णापुरम माजरी माफी देहरादून में किराये पर रहता है तथा करीब डेढ साल पहले दिनेश पडियार द्वारा उनके एक जानकार के दो प्लाट बिकाऊ होने की बात बताते हुए प्रापर्टी के फर्जी कागजात तैयार करवाते हुए फर्जी अनुबंध पत्र में गवाह के रूप में उनसे तथा संजय कलूडा नाम के एक अन्य व्यक्ति से हस्ताक्षर कराये गये थे, जिसकी एवज में दिनेश पडियार द्वारा उन्हें डील होने के उपरान्त कमीशन भी दी गयी थी तथा कमीशन के लालच में आकर उनके द्वारा उक्त कृत्य में दिनेश पडियार का साथ दिया गया था।

ये भी पढ़ें:  सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

दिनेश प्रसाद बिजल्वाण पुत्र प्रेम लाल बिजल्वाण निवासी माजरी माफी मोहकमपुर पोस्ट आई.आई.पी. थाना नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम बमणगाँव पोस्ट आफिस पोखरी तहसील व थाना नरेन्द्रनगर जिला टिहरी गढवाल, उम्र- 43 वर्ष

पुलिस टीम :-

1-उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
2-का0 नन्दकिशोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *