सब रजिस्ट्रार के बगैर ही अवैधानिक रूप से लिपिक द्वारा किया जा रहा विलेखों का निबंधन

डीएम ने पूछा आपको सम्पति मूल्य आंकलन का कोई ज्ञान नही तो स्टाम्प शुल्क कैसे किया पास; बगले झांकते नजर आयी निबंधक लिपिक

करोड़ो की स्टाम्प चोरी हुई उजागर औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय दरों पर भूखंड के छोटे टुकड़े कर कई रजिस्ट्रीयां बरामद;

ये भी पढ़ें:  सीएम हेल्पलाइन बनी सहारा, वृद्वावस्था पेंशन की मांग पर जिला प्रशासन का त्वरित एक्शन

उपस्थित फरियादियों ने सुनाई आपबीती, कई पीड़ितों ने दिए बयान

कई महीनों लम्बित मूल अभिलेख आवेदकों को नहीं किया गया वापिस,

वापिस करने की अधिकतम तीन दिन है सीमा, परंतु सैकड़ों मूल विलेख अलमारी में खा रहे थे धूल

मूल अभिलेख लौटाने; रजिस्ट्री की नकल देने में हजारो आमजन को कर रहे परेशान

ये भी पढ़ें:  यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,

अर्जेंट रजिस्ट्री नकल अनुमन्य 24 घंटे के सापेक्ष महीनों/वर्षों से मिली लम्बित

निरीक्षण दौरान कार्यालय में मिला घोस्ट कार्मिक, न कोई नियुक्ति पत्र न उपस्थिति पंजिका में नाम, डीएम ने तलब किया कार्मिकों का रिकार्ड

डीएम ने जब्त करवाया कम्प्यूटर; लम्बित मूल अभिलेख; कूटरचित विलेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *