जहां गंगोत्री राष्ट्र राजमार्ग बिशनपुर के पास कुछ दिनों से लैंडस्लाइड होने के कारण नासूर बना हुआ है आज रात भर तेज बारिश होने के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री राज मार्क कई जगह से बाधित हो रखा है
लैंड स्लाइडिंग/मलवा आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर, नेताला व सैंज के पास अवरुद्ध है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरकोट पर अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है। मार्ग खुलने मे समय लग सकता है। हम भी अपने चैनल के माध्यम से लोगों को कहना चाहते हैं कि कृपया संयम बनाएं रखें, किसी भी प्रकार की जल्दबाजी व जोखिम न उठायें, सुरक्षित स्थान पर बने रहें