उत्तराखंड के आठ जिलों में आज बारिश की संभावना है। इनमें से तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है और अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट है। टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार को देहरादून के कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। बारिश होने से उमसभरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हालात खराब है। मौसम विभाग में संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है

ये भी पढ़ें:  अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार

बता दें कि बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन जोन सक्रिय हो रखे हैं। जिसकी वजह से आए दिन पहाड़ दरक रहे हैं। पहाड़ों से भरी पत्थर गिरने के कारण लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है। प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी कमी आई है लेकिन फिर भी अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा करने पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में तो रात्रि में चलने वाली यात्रा पर रोक लगा दी गई है। गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग इस समय काफी खतरनाक बना हुआ है

ये भी पढ़ें:  साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *