टिहरी गढ़वाल लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने क्षेत्र के विकास के लिए आज संसद में नियम 377 के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के अन्तर्गत देहरादून से कालसी तक रेल लाइन के निर्माण के लिए 18वीं लोकसभा में बजट सत्र में पत्र के माध्यम से यह बात रखी। उन्होंने बताया कि देहरादून से कालसी तक रेल मार्ग का निर्माण अति आवश्यक है। यह विकास के नए द्वार खोलेगा और जनजातीय क्षेत्र चकराता के भौगोलिक प्रस्तुतियों के अनुसार महत्वपूर्ण है। पिछले दो बार इसका सर्वे हो चुका है जिसमें किसी भी प्रकार का टेक्निकल फाल्ट नहीं है। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने पत्र के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति देने का आग्रह किया है। जौनसार बावर सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है और जनजातीय क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा। इससे यात्री आवागमन में सुविधा तो मिलेगी साथ ही साथ वहां के लोकल प्रोडक्ट को दूसरे शहरों में भेजने की भी सुविधा बढ़ेगी और साथ ही साथ वहां के लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे और देश की मुख्य धारा में आ सकेंगे

ये भी पढ़ें:  राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *