सत्येंद्र शर्मा, निवासी डकरा बाजार, कैंट देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र थाना कैंट में दिया कि दिनांक 28-07-2024 को कन्या इंटर कॉलेज डाकरा बाजार से उनकी एक्टिवा नंबर UK-07 AW 9091 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कैंट में मु0अ0सं0 168/ 24, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कैंट को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में थाना कैंट पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए, घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से दिनांक 30-07-2024 घटना को अजाम देने वाले अभियुक्त आयुष कुमार पुत्र स्व0 राजेश कुमार को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण :-
आयुष कुमार पुत्र स्व० श्री राजेश कुमार निवासी ग्राम डोगरा, पोस्ट ऑफिस पडाल, थाना पैठानी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष।
बरामदगी विवरण :-
स्कूटी संख्या UK-07-AW- 9091
अपराधिक इतिहास :-
1- मु०अ०सं०- 157/ 23, धारा 379,411 आईपीसी, कोतवाली कैंट
पुलिस टीम :-
1- उ०नि० मोहन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी सर्किट हाउस
2- कां० गौरव गुसांईं
3- रि०कां० सचिन कुमार