अपने संवेदनशील रवैये के लिए मशहूर आईएएस Banshidhar Tiwari ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। इस बार छोटी दीवाली मनाने वह अचानक बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए जहां निर्धन
असहाय और अनाथ बालिकाओं को सरकार मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है। मौजूदा समय में तिवारी MDDA के VC, सूचना महानिदेशक और विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं जब भी समय मिलता है वह आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे उन बच्चों के बीच पहुंच जाते हैं, जिन्हें स्नेह,
अपनापन और उत्साहवर्धन की सबसे ज्यादा जरूरत है। तिवारी अपना, अपने परिजनों का जन्मदिन इन्हीं विद्यालयों में बच्चों के साथ मनाते रहे हैं आज छोटी दीपावली पर तिवारी फिर नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए। उन्होंने बच्चों के साथ दीप जलाया। उन्हें विशेष भोजन बनवाया। उपहार दिए और फिर उनके साथ जमकर सेलिब्रेशन किया। यहां तक कि वह गढ़वाली गानों पर बच्चों के साथ खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए
काश! हर अधिकारी के मन में समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए ऐसी ही संवेदनाएं होती
शिक्षा महानिदेशक और राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड श्री बंशीधर तिवारी द्वारा दीपावली के त्यौहार के शुभ अवसर पर आज दिनांक 11 नवंबर 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्थित आवासीय विद्यालय बनियावाला में बच्चों के साथ इस शुभ अवसर को मनाया। मासूम बच्चों की मुस्कराहट का सबब बनते हुए इन आईएएस अधिकारी द्वारा बच्चों को उपहार भेंट किए गए। बच्चों द्वारा पटाखे और दिए जलाकर भी अत्यंत उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आनन्द लिया गया त्योहारों में आईएएस अधिकारी को अपने बीच पहुंचा देख बच्चे भी काफी खुश नजर आए और उत्साहपूर्ण तरीके से इस उत्सव को मनाया।
इस अवसर पर बच्चों को महानिदेशक द्वारा त्योहारों का स्पेसियल भोजन भी करवाया गया तथा महानिदेशक शिंक्षा द्वारा स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा गया।
सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा नौ तक के बच्चे छात्रावास मैं रहते है इस अवसर पर महानिदेशक द्वारा बच्चों के साथ खूब मनोरंजन किया गया और बच्चे भी काफी उत्साह में थे और काफी खुश नजर आए।
इस अवसर पर श्री बी0पी0 मैंदोली, स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा, वार्डन संगीता तोमर, समन्वयक समग्र शिक्षा श्री अनिल ध्यानी श्री अजय शर्मा, सहायक सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा