शहर में भारी बारिश के बीच आपदा से हुए नुकसान को लेकर महापौर सौरभ थपलियाल ने कई इलाकों का जायजा लिया। महापौर ने मोहिनी रोड पुल, एमडीडीए डालनवाला, बलबीर रोड पुल का जायजा लिया।

महापौर ने यहां मौजूद लोगों से बात की।जनता ने महापौर को बताया कि सोमवार देर रात रिस्पना नदी में काफी पानी आने से इन पुल के ऊपर से पानी तक निकल गया। नदी किनारे कुछ मकान बह गए। महापौर ने मौके पर देखा कि इन पुलों पर कीचड़ ही कीचड़ होने से इन पुलों का रास्ता बंद रहा। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। जेसीबी बुलाई गई। फिर जाकर मोहिनी रोड और चंदर रोड एमडीडीए कॉलोनी पुल से रास्ता खुलवाया। महापौर ने काठबंगला बस्ती और आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण किया। महापौर ने नुकसान का जायजा लिया। महापौर ने राजपुर रोड, कैनाल रोड में भी हुए नुकसान को लेकर निरीक्षण किया। प्रभावितों ने महापौर के आगे अपनी समस्या रखी। शहर में भारी बारिश से जगह जगह हुए नुकसान पर मेयर थपलियाल ने संबंधित विभाग अधिकारियों को फोन कर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:  लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी

महापौर ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण ले। महापौर ने जगह जगह निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। आपदा कंट्रोल रूम के स्टाफ को सतर्क रहने के साथ ही शिकायतों के समाधान करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *