डोईवाला-(जावेद हुसैन)- डोईवाला ब्लॉक की बड़कोट ग्राम पंचायत पूरे देश मे मिसाल बन चुकी है, ओर अन्य प्रदेशों की सरकारें वहां के सरपंचों को बड़कोट में भेजकर यहां की छवि व आये के श्रोतों के बारे में जानने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके अलावा यहां की पंचयात को केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय पंचायती राज मंत्री दिल्ली में सम्मानित भी कर चुके हैं।
एक बार फिर यह ग्राम पंचायत नया कृतिमान स्थापित करने जा रही है।
ग्राम प्रधान सरिता व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने बताया कि उनकी पंचायत में 80 घन मीटर का गोबर गैस बनाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को नामात्र दर पर गैस उपलब्ध हो सकेगी, साथ ही 10 किलो वाट बिजली उत्पादन के साथ आटा चक्की भी लगाई जाएगी। इसके अलावा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही किसानों को कम्पोष्ट खाद भी मिल सकेगी। यह योजना जहां ग्रामीणों के लिए रामबाण साबित होगी, तो वहीं इस योजना से पंचायत को बड़ी आमदनी भी मिल सकेगी। स्वजल योजना के अंतर्गत बड़े स्तर पर बन रही, यह पहली योजना उत्तराखंड की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी मिसाल पेश करेगी। इस योजना के शुरू होने पर एक तीर कई शिकार जैसी कहावत भी सच साबित होगी।