लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मादक/ नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने व उनकी बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है एसएसपी देहरादून
थाना रायवाला आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं। इसी क्रम में थाना रायवाला पर गठित टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि तीन पानी पुलिया के अण्डर पास निर्मल अस्पताल से जाने वाली पुरानी रोड रायवाला के पास से बिना नम्बर की आल्टो कार सलेटी कलर सहित 03 अभियुक्तगणो को 35 पेटी देशी शराब जाफरान व 16 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 51 पेटी अवैध शराब) को अवैध रुप से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0- 57/24 धारा 60/72 आब0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तगणो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया कि उक्त शराब को वे लोग चोरी छिपे ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। शराब के इस धन्धे में एक और साथी रिंकू भी शामिल है, जो जे0जे0 ग्लास फैक्ट्री आई0डी0पी0एल0 ऋषिकेश का रहने वाला है। उसी के द्वारा उन्हें शराब की खेप को ऋषिकेश क्षेत्र में लाने तथा इसमें अच्छा मुनाफा मिलने की बात बतायी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1- जॉनी कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला जम्मू कालोनी कैम्प जिला यमुनानगर, हरियाणा उम्र 24 वर्ष2- बासुदेव प्रजापति पुत्र प्रीतम प्रजापति निवासी ग्राम चाँदपुर साताइंगरी तहसील धामपुर थाना चाँदपुर, जिला बिजनौर उम्र 19 वर्ष3- नेपाल सिंह पुत्र श्री नरेश कुमार निवासी गांव निजामपुर तहसील हल्दौर थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उम्र 35 वर्ष
बरामदगी विवरण:-
1- 35 पेटी देसी शराब जाफरान2- 09 पेटी अंग्रेजी शराब मैक्डावल्स नं0 1 व्हस्किी3- 03 पेटी अंग्रेजी शराब पव्रायल ग्रीन व्हस्किी4- 04 पेटी अंग्रेजी शराब डबल ब्ल्यू व्हस्किी05: आल्टो कार बिना नम्बर ( सलेटी कलर )*(बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रू0 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *