ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास बस और बोलेरो वाहन की जबरदस्त भिड़ंत की खबर है। हादसे में 2 लोगों की मौत और 7 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को रेस्क्यू कर एम्स में उपचार के लिए भेजा मुनिकीरेती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ब्रह्मपुरी के पास हरिद्वार से सोनप्रयाग जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या यूके15 पीए 0236 और एक बोलेरो वाहन संख्या यूके13टीए 0583 की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि चीख पुकार मच गई। बोलेरो यात्रियों को लेकर ऋषिकेश की ओर आ रही थी सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर आपातकालीन 108 सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा। जहां पर उपचार के दौरान बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। अन्य 7 घायलों को उपचार जारी है मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बोलेरो में चालक समेत 9 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर घायलों को तत्काल रेस्क्यू किया गया। हाईवे पर वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारू कर दिया गया है।

मृतकों की सूची
1-पिंकी दास (22) पुत्री सोतु दास निवासी 1/2 सी दुर्गापुर प्लेन जिला सिप्ला, कोलकाता।
2- सोमनाथ पाल निवासी पश्चिम बंगाल।

घायलों के नाम
1- सिया दास (15) पुत्री सोतु दास निवासी 1/2 सी दुर्गापुर प्लेन जिला सिप्ला, कोलकाता।
2- सोतु दास (42) पुत्र तपन दास निवासी उपरोक्त।
3- सोमदास (40) पत्नी शांतिदास निवासी उपरोक्त।
4- शोभित शाह निवासी पश्चिम बंगाल।
5- शोभित दत्ता निवासी पश्चिम बंगाल।
6- अभिषेक पांडे निवासी मध्यप्रदेश हाल निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव हरियाणा।
7- लक्ष्मण पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग (ड्राइवर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed