थाना रायपुर क्षेत्र में चली ताबड़तोड़ गोलियां..01 की मौत 02 बुरी तरह घायल.. पुलिस ने स्थिति काबू करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया देहरादून के थाना नेहरू ग्राम क्षेत्र में 3 लोगों को मारी गोली..
गोलीकांड में एक की मौत 2 बुरी तरह घायल मौके पर पुलिस मौजूद.. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन विवाद को लेकर चली गोलियां..जानकारी के अनुसार देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज घटना का आरोपी..पुलिस ने 02 को किया गिरफ्तार..तीसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी.. गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी फ़रार..तलाश तेज..
गोली लगने से रवि बडोला की मौके पर हुई मौत सुभाष क्षेत्री गोली लगने से घायल मनोज नेगी उर्फ मन्नी भी गोली लगने से जख़्मी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गय घटना के बाद पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश पुलिस टीम ने मामलें की स्थिति को काबू में करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई का दिया भरोसा सूद-ब्याज़ के रुपयों को लेकर विवाद में चलाई गोली :पुलिस
देहरादून एसएसपी के अनुसार गोली चलने की घटना पैसे की लेनदेन को लेकर प्रारंभिक रूप में सामने आई है. अभी तक की जांच पड़ताल में पता चला कि घटना में शामिल और घायल लोग एक ही ग्रुप के हैं.सभी लोग सूद-ब्याज का काम करते हैं.. इसी कारण इनमें पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद गोली की घटना तक जा पहुँची . सभी लोग शराब के नशे में एक दूसरे को धमकी देते रहे और इसी बीच गोली चलने की घटना कारित हुई.. घटना में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.जबकि तीसरे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है..हालांकि गोली चलाने वाला युवक फरार है.जिसकी तलाश तेज है

ये भी पढ़ें:  युवक को जबरन रोककर उससे पैसों की मांग करने वाले 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *