VC MDDA बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में लगातार देहरादून शहर में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत निर्माण पर लगातार जारी हैं ऐसे में आज भी MDDA ने भी कई निर्माण कार्य सील किए भरत विहार, देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश, देहरादून में पुनित शर्मा के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। संख्या 2698/आर-1339/एस-ऋषिकेश /2023 दिनांक 13/09/2024 मैं स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें:  शिक्षा में पीजीआई रैंकिंग सुधार को उच्च स्तरीय समिति गठित

भरत विहार, श्री देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश देहरादून में अर्पित सैनी के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। संख्या 2700/आर-0020/एस-ऋषिकेश /2025 दिनांक 13/09/2024 मैं स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें:  स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन पर राष्ट्रीय सम्मेलन में हुआ महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व

भरत विहार, देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश, देहरादून में संदीप सिंह के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। संख्या 2699/आर-0231/एस-ऋषिकेश /2024 दिनांक 13/09/2024 मैं स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *