VC MDDA बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में लगातार देहरादून शहर में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत निर्माण पर लगातार जारी हैं ऐसे में आज भी MDDA ने भी कई निर्माण कार्य सील किए भरत विहार, देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश, देहरादून में पुनित शर्मा के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। संख्या 2698/आर-1339/एस-ऋषिकेश /2023 दिनांक 13/09/2024 मैं स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें:  राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को सीएम के समक्ष रखा

भरत विहार, श्री देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश देहरादून में अर्पित सैनी के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। संख्या 2700/आर-0020/एस-ऋषिकेश /2025 दिनांक 13/09/2024 मैं स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें:  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ

भरत विहार, देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश, देहरादून में संदीप सिंह के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। संख्या 2699/आर-0231/एस-ऋषिकेश /2024 दिनांक 13/09/2024 मैं स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *